जनवरी, फरवरी और मार्च की वृद्धा पेंशन का पैसा मिलना शुरू हुआ | Jan-Feb-Mar Ki Pension Kab Aayegi 2023

Jan-Feb-Mar Ki Pension Kab Aayegi 2023:- यूपी सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन योजना चलाई जा रही है जिसमे राज्य से वृद्ध नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रान्सफर किये जाते है| इस योजना का लाभ उन सभी बुजुर्गों को दिया जाता है जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है उन सभी बुजुर्गों को राज्य सरकार द्वारा सालाना 12000 रुपये पेंशन दी जाती है, जिनको 4 किस्तों में विभजित किया गया है एक किस्त 3000 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन की भेजी जाती है |

जनवरी, फरवरी और मार्च की पेशन का लोगों बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बता दे कि अब उन सभी वृद्ध पेंशनर्स का इंतजार ख़त्म हो गया | वृद्धावस्था पेंशन योजना का पैसा मिलना शुरू हो गया है| यूपी सरकार द्वारा 3000 रुपये की किस्त वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में भेजा जा रही है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

Also Read :-

आज से Old Age Pension का पैसा मिलना शुरू हो गया

अगर आपको वृद्धा पेंशन मिलती है, तो आपके लिए ख़ुशी की खबर है अब जनवरी, फरवरी और मार्च की वृद्धावस्था पेंशन का पैसा खाते में आना शुरू हो गया है| दिनांक 18 मार्च 2023 व 20,21,22,23 मार्च 2023 को वृद्धा पेंशन का पैसा पहली बार Jan-Feb-Mar का भेजा पात्र लाभार्थियों के खाते में भेजा गया है | सभी को यहाँ पर 3000 रुपये की एक किस्त का पैसा भेजा जा रहा है यानि 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन का पैसा भेजा गया है | बहुत से लोगों को वृद्धा पेंशन का पैसा भेज दिया गया है |

Jan-Feb-Mar Ki Pension Kab Aayegi 2023
Jan-Feb-Mar Ki Pension Kab Aayegi 2023

अगर आपको अभी तक अपनी वृद्धावस्था पेंशन का पैसा नही मिला है, तो घबराने व परेशान होने की जरूरत नही है अगर आप एक पात्र पेंशन धारक है और आपका KYC कम्प्लीट है तो आपको वृद्धा पेंशन का पैसा जरुर मिलेगा| आपको बता दे कि अभी सभी वृद्धा पेंशन को पैसा नही भेजा गया है कुछ पेंशनर्स को पैसा मिल चूका है और बहुत सारे पेंशनर को पैसा मिलना बाकी है, तो परेशान न हो कुछ ही दिनों में आपको भी अपनी Vridha Pension Yojana का पैसा मिल जायेगा |

इन लोगों को वृद्धा पेंशन का पैसा नही मिलेगा

जिन लोगों ने अभी तक अपनी पेंशन की KYC यानि आधार प्रमाणीकरण नही कराया है उन सभी पेंशनर्स को पेंशन का पैसा नही मिलेगा और जिनका स्टेटस में Blocked By DWO दिखा रहा है उनको भी वृद्धावस्था पेंशन का पैसा नही मिलेगा|

तो जल्दी से अपनी पेंशन का आधार प्रमाणीकरण करा ले ताकि आपको पेंशन योजना का लाभ मिल सके |

Pension Ka Payment Kaise Check Karen 2023

  • सबसे पहले आपको PFMS Portal की वेबसाइट https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx पर आना है |
  • इसके बाद आपको Know Your Payments के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको बैंक सेलेक्ट करना है, अकाउंट नंबर दो बार भरकर कैप्चा डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद जो आपके बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर होगा उस पर OTP आएगा आपको OTP डालकर Verify पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको सामने Transaction Details ओपन हो जाएगी, जिसके आप आपकी पेंशन के पेमेंट को चेक कर सकते है |
  • इस तरह से पेंशन का पैसा को आप घर बैठे चेक कर सकते है |

Deepu Rathore

दीपू राठौर uppension.com वेबसाइट पर एक लेखक है यहाँ पर सरकारी योजना व यूपी पेंशन से सम्बंधित से जुड़े लेख लिखता है ! उन्हें नौकरी, सरकारी योजना पर लेख लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है ! दीपू लेखक के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा है वें uppension.com पर अपने अनुभव से सरकारी योजना व यूपी पेंशन से सम्बंधित जुडी जानकारी शेयर करता है !

Leave a Comment

error: Content is protected !!