Jan-Feb-Mar Ki Vidhwa Pension Kab Aayegi 2023:- यूपी सरकार द्वारा राज्य के निराश्रित/विधवा महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है इस योजना के अंतर्गत सालाना 12000/- रुपये पेंशन पात्र लाभार्थियों की सीधे उनके खाते में ट्रान्सफर दिए जाते है | जैसा कि आप जानते है की एक विधवा महिला को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी |
जनवरी, फरवरी और मार्च की विधवा पेंशन पाने के लिए महिलाएं अपनी पेंशन का बहुत बेसब्री से इंतजार रही है, बता दे कि अब विधवा महिलाओं का इंतजार खत्म हुआ | Vidhwa Pension Yojana Q4 का पैसा मिलना शुरू हो गया है | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधवा महिलाओं के खाते में 3000 रुपये की एक किस्त का पैसा भेजा जाना शुरू हो गया है |
Also Read :-
- कोषवाणी पोर्टल क्या है वेतन स्लिप कैसे निकले, पेंशन का स्टेटमेंट कैसे देखें – जाने पूरी जानकारी
- विधवा पेशन कितने दिन में बनती है? कितना टाइम लगता है पेंशन आने में – जाने पूरी जानकारी
- मोटर ट्राई साईकिल योजना क्या है – कैसे इस योजना का लाभ उठाये
- जनवरी, फरवरी और मार्च की वृद्धा पेंशन का पैसा आना शुरू हुआ – जल्दी चेक करें अपना पैसा
आज से Vidhwa Pension Yojana का पैसा मिलना शुरू हो गया
अगर आपको विधवा पेंशन मिलती है, तो आपके लिए ख़ुशी की खबर है अब जनवरी, फरवरी और मार्च की दिव्यांग पेंशन का पैसा खाते में आना शुरू हो गया है| दिनांक 25 मार्च 2023 व 26 मार्च 2023 को विधवा पेंशन योजना का पैसा Jan-Feb-Mar का भेजा पात्र लाभार्थियों के खाते में भेजा गया है | सभी को यहाँ पर 3000 रुपये की एक किस्त का पैसा भेजा है |

अगर आपको अभी तक अपनी विधवा पेंशन का पैसा नही मिला है, तो घबराने व परेशान होने की जरूरत नही है अगर आप एक पात्र पेंशन धारक है और आपका KYC कम्प्लीट है तो आपको विधवा पेंशन का पैसा जरुर मिलेगा| आपको बता दे कि अभी सभी विधवा पेंशन को पैसा नही भेजा गया है कुछ पेंशनर्स को पैसा मिल चूका है और बहुत सारे पेंशनर को पैसा मिलना बाकी है, तो परेशान न हो कुछ ही दिनों में आपको भी अपनी Vidhwa Pension Yojana का पैसा मिल जायेगा |
इन लोगों को दिव्यांग पेंशन का पैसा नही मिलेगा
जिन लोगों ने अभी तक अपनी पेंशन की KYC यानि आधार प्रमाणीकरण नही कराया है उन सभी पेंशनर्स को पेंशन का पैसा नही मिलेगा और जिनका स्टेटस में Blocked By DWO दिखा रहा है उनको भी विधवा पेंशन का पैसा नही मिलेगा|
तो जल्दी से अपनी पेंशन का आधार प्रमाणीकरण करा ले ताकि आपको पेंशन योजना का लाभ मिल सके |
Divynag Pension Ka Payment Kaise Check Karen Online 2023
- सबसे पहले आपको PFMS Portal की वेबसाइट https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx पर आना है |
- इसके बाद आपको Know Your Payments के आप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको बैंक सेलेक्ट करना है, अकाउंट नंबर दो बार भरकर कैप्चा डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है |
- इसके बाद जो आपके बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर होगा उस पर OTP आएगा आपको OTP डालकर Verify पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको सामने Transaction Details ओपन हो जाएगी, जिसके आप आपकी पेंशन के पेमेंट को चेक कर सकते है |
- इस तरह से पेंशन का पैसा को आप घर बैठे चेक कर सकते है |