Old Age Pension 2023-24 ki Pahli Kist Kab aayegi :- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के वृद्ध नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाई जा रही है, जिसमे पात्र लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रतिमाह यानि सालाना 12000 रुपये सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रान्सफर किये जाते है| यह पैसा वृद्ध नागरिक को 4 किस्तों में दिए जाता है एक किस्त 3000 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के भेजी जाती है | राज्य में कुल लगभग 54,97,237 पेंशनर्स को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है |
जनवरी, फरवरी और मार्च की पेंशन का पैसा सभी पात्र लाभार्थियों के खाते में पहले ही भेजा जा चूका है और जिसका लिस्ट में ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है| अब वृद्ध नागरिकों को अप्रैल, मई, जून की पेंशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है |
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि अप्रैल, मई और जून की पेंशन का पैसा आपको कब मिल सकता है और किन लोगों को इस बार पेंशन का पैसा नही मिलेगा आपको आर्टिकल को पूरा अवश्य पढना है :-
इन लोगों को वृद्धा पेंशन का पैसा बढकर मिलेगा |
बहुत ही बेसब्री से अप्रैल, मई और जून की पेंशन का लोग इंतजार कर रहे है आपको बता दे कि जिन लोगों को जनवरी और फरवरी और मार्च की पेंशन का पैसा नही मिल पाया था किसी कारण वश उन लोगों को यहाँ पर 6000 रुपये पेंशन का पैसा मिलेगा और जिनका फॉर्म बाद में पास हुआ है जैसे फ़रवरी में या मार्च में पास हुआ है फॉर्म कम्प्लीट हुआ है उनको यहाँ पर 5000, 4000 इस तरह से पेंशन का पैसा मिलेगा | जैसे कि आपको पता है कि 1000 प्रतिमाह में हिसाब से पेंशन का पैसा पात्र लाभार्थी के खाते में भेजा जा रहा है |
Vridha Pension बिना KYC के पैसा नही मिलेगा
अगर अपने वृद्धा पेंशन की KYC आधार प्रमाणीकरण नही कराया है तो आपको अप्रैल, मई, जून की पेंशन का भी पैसा नही मिलेगा जिन लोगों ने अभी तक KYC नही करायी है उनके नाम सूचि के हटा दिए गये है और उनका डाटा Blocked कर दिया गया है| इस लिय आपको समय से पहले KYC करा लेनी चाहिए ताकि आपको आने वाले पेंशन का लाभ मिल सके | आधार प्रमाणीकरण आप समाज कल्याण विभाग जाकर या जन सेवा केंद्र के अपनी KYC करा सकते है |
Old Age Pension 2023-24 ki Pahli Kist Kab aayegi
Vridha Pension 2023-24 की पहली किस्त का लोग बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है | वृद्धा पेंशन योजना का तहत यूपी सरकार द्वारा 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन की जाती है | वृद्धा पेंशनर लाभार्थी अप्रैल मई और जून की पेंशन पाने के लिए इंतजार कर रहे है आपको बता दे कि 2023-24 की पहली किस्त का पैसा आपको जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई में मिलने की संभावना है |