UP Vidhwa Pension Payment Approved :- उत्तर प्रदेश के विधवा पेंशनर के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आ रही है ! दरअसल जनवरी-फरवरी मार्च 2024 का विधवा पेंशनर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब उसका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योकि चौथी क़िस्त का पैसा एप्रूव्ड होना शुरू हो गया है ! यदि आप विधवा पेंशनर है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा अतं तक अवश्य पढना है !
आप सभी विधवा महिलाओं को बता दूँ कि जनवरी-फरवरी मार्च 2024 पेंशन का पैसा डालना शुरू हो चूका है, कई लाभार्थियों का पेंशन का पैसा एप्रूव्ड हो गया है और कई का पेंडिंग दिखा रहा है ! आपको क्या करना है इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार में बताने वाले है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से पेंशन पेंशन का पैसा चेक कर पायेगें ! UP Widow Pension Kab Aayegi 2024
UP Vidhwa Pension Payment Approved
UP Vidhwa Pension का पैसा दिनांक 16 फरवरी 2024 से Approved होना शुरू हो गया है ! जिस लाभार्थियों का पैसा Under Processing with agency दिखा रहा था, उसका विधवा पेंशन का पैसा एप्रूव्ड एजेंसी के माध्यम से होना चालू हो गया है ! कुछ दिनों में सभी लाभार्थियों का विधवा पेंशन का पैसा एप्रूव्ड कर दिया जायेगा इसके बाद बैंक खाते में भी आना शुरू हो जायेगा !
जिस लाभार्थियों का पेंशन का पैसा Uder Processing with agency दिखा रहा है वह इंजतार करें कुछ दिनों में सभी का पेमेंट एप्रूव्ड हो जायेगा !

UP Vidhwa Pension Payment Check
UP Pension Check Payment करने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें !
- सबसे पहले आपको PFMS Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- इसके बाद आपको Track DBT Detail पर क्लिक करना है !

- अब आपके सामने DBT Status of Beneficiary and Payment Details का पेज खुलकर आ जायेगा !

- इसके बाद आपको Category में स्कीम का चयन करना है, विधवा पेंशन के लिए Any Other External System को सेलेक्ट करना है !
- इसके बाद आपको DBT Status में Payment पर क्लिक करना है !
- अब आपको Application Id (अपना रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज कर कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने Payment Details खुलकर आ जाएगी !

- इसके आपको लेटेस्ट पेमेंट दिखने को मिलेगा !
- अब आपको Fund Status :- में Approved by Agency होना चाहिए !
- इसके बाद Treasury Status : Treasury Signed होना चाहिए !
- इसके बाद File Status – Bank Receive होना चाहिए तो आपको पेंशन का पैसा बैंक में भेज दिया गया है !
- अगर आपका File Status- में Payment Pending/Send to Bank दिख रहा है, तो इंतजार करना है जल्द ही आपका पेंशन का पैसा मिल जायेगा !
- इस तरह से आप पेंशन पैसा ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है !
UP Pension Payment Check Online – Direct Link
Official Website | Click Here |
Check Vidhwa Payment Online | Click Here |