UP Old Age Pension Ka Paisa Kab Milega :- यूपी के वृद्धा पेंशनर का आधार सीडिंग न होने के कारण बुजुर्गो परेशान हो रहे है, उन्हें अप्रैल मई और जून की पेंशन का पैसा इस बार नही मिल पाया है, जिससे वह अपनी दैनिक जरूरतें पूरी नही कर पा रहे है और वह समाज कल्याण विभाग में पेंशन का पैसा पाने के लिए चक्कर कट रहे है, लेकिन अभी तक उनको पेंशन का पैसा नही मिल पाया है | विभाग द्वारा बताया जा रहे है कि आप अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग यानि NPCI लिंक बैंक में जाकर कराये | क्योकि इस बार पेंशन का पैसा DBT के माध्यम से Vridha Pension Yojana का पैसा भेजा जा रहा है |
जिन लोगों के NPCI Link थे उन्हें वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही किस्त का पैसा 3000-3000 रुपये पात्र लाभार्थियों के खाते में DBT के माध्यम से भेज दिया है|
Also Read :-
- बिना OTP पेंशन का स्टेटस कैसे देखें
- नयी विधवा पेंशन कितने दिन मे बनती है
- विधवा पेंशन का नया लिस्ट जारी हुआ जल्दी अपना नाम देखें
- दिव्यांग पेंशन का नई लिस्ट जारी हुयी – ऐसे अपना नाम लिस्ट में देखें
अगर आपको अभी तक वृद्धा पेंशन का पैसा नही मिला है, तो यह जरुर चेक कर ले कि आपका बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक और NPCI लिंक है या नहीं, क्योकि इस बार जो Old Age Pension Ka Paisa भेजा जा रहा है वह DBT यानि आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है | आपके जिस भी बैंक खाते में NPCI लिंक होगा उसी खाते में आपको Vridha Pension Yojana का पैसा मिलेगा, जरुरी नही है कि अपने जो पेंशन में बैंक खाता लगाया है उसी खाते में पेंशन का पैसा मिले | आपके जिस भी बैंक खाते में NPCI लिंक होगा उसी बैंक खाते में पेंशन का पैसा मिलेगा |
UP Old Age Pension Ka Paisa Kab Milega
जिन बुजुर्गों को अभी तक अप्रैल मई और जून की पेंशन का पैसा नही मिला है वह बैंक में जाकर NPCI लिंक जरुर करा ले, क्योकि इस बार पेंशन का पैसा DBT के माध्यम से भेजा जा रहा है | आपके बैंक खाते में NPCI लिंक होने के बाद आपको अपनी वृद्धा पेंशन का 3000 रुपये आपके खाते में भेज दिया जायेगा | आपको बता दू कि अभी लगातार पेंशन का पैसा भेजा जा रहा है जल्दी आप NPCI लिंक करा ले, तो इस बार आपको पेंशन का पैसा मिल जायेगा | अगर आप देर से यह काम कराते है तो आपको अगली किस्त में रुकी हुयी पेंशन का पैसा मिलेगा कुल 6000 रुपये की दो किस्त का पैसा आपको मिलेगा |
कैसे पता करें NPCI लिंक है या नही ?
अगर आपको भी अभी तक पेंशन का पैसा नही मिला है और आप जानना चाहते है कि मेरे बैंक खाते में NPCI लिंक है या नहीं, यह आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से चेक कर सकते है हम आपको Check NPCI Link Status कैसे देखें स्टेप by स्टेप पूरा जानकारी बताने वाले है इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें :-
Check NPCI Link Status 2023
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- इसके बाद आपको Login पर क्लिक करना है |

- लॉग इन करने के बाद आपको कई सर्विस देखने को मिलती है |
- अब आपको Aadhar Seeding Status की सर्विस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने Aadhar Seeding Status खुलकर आ जायेगा |
- जिसमे आप चेक कर सकते है कौन सा बैंक लिंक है, एक्टिव है या नहीं जानकारी देखे सकते है |
- इस तरह से आप NPCI Link Status घर बैठे देखे सकते है |
अप्रैल मई और जून की पेंशन की लिस्ट कब जारी होगी ?
वृद्धा पेंशन का पैसा लगातार भेजा जा रहा है, कई बुजुर्गो को 3000 रुपये की किस्त का पैसा मिल गया है, और कई लोगों का अभी पेंशन का पैसा आना बाकी है | अभी फ़िलहाल अप्रैल मई और जून की लिस्ट जारी नही हुयी है, जल्द ही इसकी लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होगी |